मुजफ्फरपुर के तीन दर्जन स्कूलों में श्रावणी मेला को लेकर
लगेगा कांवरिया सेवा शिविर प्रधानाध्यापकों के साथ डीईओ आज करेंगे बैठक पेयजल
शौचालय व बिजली की रहेगी व्यवस्था। यहां कांवरिया विश्राम कर सकेंगे ।।

श्रावणी मेला के अवसर पर 18 व 25 जुलाई और एक अगस्त को बाबा गरीब नाथ पर लाखों की संख्या में कांवरिया जलाभिषेक करेंगे। इन श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर शिक्षा विभाग ने पहल की है। पहलेजा घाट से लौटने के दौरान मुजफ्फरपुर सीमा में प्रवेश के बाद बाबा के मंदिर तक बीच में स्थित स्कूल कालेजों में शिविर लगाया जाएगा। यहां पेयजल, शौचालय, बिजली का प्रबंध रहेगा। यहां कांवरिया विश्राम कर सकेंगे। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि इसको लेकर सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक गुरुवार को बुलाई गई है। इसमें संबंधित स्कूलों में बैनर लगाने का निर्देश दिया जाएगा। विद्या बिहार उच्च विद्यालय में संध्या 04 बजे से बैठक होगी। इसमें सभी प्रधानों को आपकी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है।।

इन स्कूल कालेजों में लगाया जाएगा कांवरिया सेवा शिविर
प्राध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, तुर्की, बीएनएसएस महाविद्यालय चंद्रहटी, रामदयालु सिंह महाविद्यालय, ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय, आरबीटीएस होमियोपैथिक महाविद्यालय, नितिश्वर महाविद्यालय, महिला शिल्पकला महाविद्यालय, राजकीय जिला स्कूल, तिरहुत एकेडमी, मध्य विद्यालय हरिसभा चौक, आदर्श मध्य विद्यालय कल्याणी, हरिहर नारायण मध्य विद्यालय, मारवाड़ी मध्य विद्यालय पुरानी बाजार, रमेश रानी अग्रवाल उच्च विद्यालय, द्वारकानाथ उच्च विद्यालय, एमएसकेवि उच्च विद्यालय, एमएसकेवि मध्य विद्यालय, बीबी कॉलेजिएट, मुखर्जी सेमीनरी, मध्य विद्यालय फकुली, प्रा. विद्यालय ढोडी आनंदकर, मवि रजला, उमवि जगदीश कमतौल, उमवि बलिया, बुवि चंद्रहटी कमतौल, सीकेडवि कमतौल, उमवि चंद्रहटी बालक, प्रावि चंद्रहटी कन्या, उमवि थोहमा, मवि आदर्श सरैया, उमावि दरियापुर कफेन, उवि मधील, उमवि चहवारा तुर्की ।।





























इनपुट दैनिक जागरण