तुर्की ओपी के मादापुर गांव में शुक्रवार रात करीब साढ़े बारह बजे शराब माफिया के घर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया। माफिया के समर्थकों ने लाठी डंडे व ईंट पत्थर से मारकर ओपी प्रभारी व एक एएसआई को घायल कर दिया। पुलिस ने एक माफिया को गिरफ्तार भी किया है।

Þ³हमले में घायल तुर्की ओपी प्रभारी रामविनय कुमार व सब इंस्पेक्टर रंधीर कुमार महाराज का पीएचसी में इलाज कराया गया। घटना के संबंध ओपी प्रभारी ने बताया कि शराब मामले को लेकर मादापुर गांव में धंधेबाज के घर छापेमारी के लिए पुलिस टीम के साथ गए थे। माफिया के घर में कार्रवाई शुरू करते ही परिवार वाले व उसके समर्थक एकजुट हो गए। लाठी व डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान एक माफिया को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस पर ईंट व पत्थर से भी हमला किया गया। इस दौरान गिरफ्तार माफिया को छुड़ाने का भी प्रयास किया। लेकिन किसी तरह आरोपिता को लेकर पुलिस गांव से निकल सकी। पुलिस इंस्पेक्टर राजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस हमला करने वाले शराब माफिया व समर्थकों को चिह्नित कर रही है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Source: Live Hindustan


