प्रदूषण के रूप में शहर पर मंडरा रहे संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे। गुरुवार को मुजफ्फरपुर फिर सूबे के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शुमार रहा। एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, इस शहर में पटना से भी अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। देश में मुजफ्फरपुर पांचवें स्थान पर रहा।
झारखंड का झरिया की हवा में पीएम 2.5 लेवल गुरुवार को दुनिया में सबसे अधिक पाया गया। जिस तरह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देश के सभी राज्यों के प्रमुख शहरों की हवा की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करता है, उसी तरह दुनिया के सभी देशों का वायु सूचकांक भी जारी किया जाता है। गुरुवार को विश्व वायु सूचकांक हैरान करने वाला था। झारखंड के झरिया शहर की हवा दुनिया में सबसे जहरीली पाई गई। झरिया की हवा में पार्टिकिल मेटेरियल 2.5 की मात्रा दुनिया में सबसे अधिक 999 पाई गई। देश में लगातार टॉप फाइव में रहने वाला मुजफ्फरपुर गुरुवार को देश में पांचवें पायदान पर रहा। मौसम विज्ञानियों ने चेताया है कि आने वाले दिनों में बिहार, यूपी, दिल्ली व बंगाल की स्थिति और खराब हो सकती है।
पटना से 102 अंक आगे मुजफ्फरपुर गुरुवार को मुजफ्फरपुर की हवा में पीएम 2.5 की मात्रा न्यूनतम 191 और अधिकतम 456 पायी गई। इसका औसत 356 रहा। पटना की हवा में पीएम 2.5 की मात्रा न्यूनतम 176 व अधिकतम 354 पायी गई। वहीं देश की राजधानी दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 की मात्रा न्यूनतम 309 व अधिकतम 495 पायी गई।
पांच सबसे प्रदूषित शहर
- झरिया 999
- नांगलोई 729
- गाजियाबाद 500
- दिल्ली 495
- मुजफ्फरपुर 456
- नरेला 425