माड़ीपुर स्थित मर्कजी, खानकाह व एदारा ए तेगिया में 27 नवंबर को दाता तेग अली का उर्स सह संस्थान का वार्षिक समारोह मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को माड़ीपुर में बैठक का आयोजन किया गया। गद्दीनशी अल्यीवुल कादरी ने कहा कि उस दिन असर के नमाज के बाद झंडात्तोलन होगा। मुबारक शरीफ के आमदर्शग्न के समय लोगों को कतारबद्ध करने की जिम्मेदारी मर्कजी मदरसा तेगिया अनवारूल उलूम के छात्रों को दी गयी है। कई देशों के साथ देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों के ठहरने व खाने-पीने की भी व्यवस्था की जा रही है। इस दिन आयोजित इस्लाम कॉन्फ्रेंस व मुशायरा के बीच मदरसा तेगिया के वार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। शैक्षणिक वर्ष 1440-41 हिजरी में अपनी पढाई पूरी करने वाले हाफिज, कारी व मौलवी को पगड़ी बांधी जाएगी। साथ ही प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।इनपुट – हिन्दुस्तान