मुज़फ़्फ़रपुर में हथियार से लैस होकर पहुंचे बदमाशों ने अब एक निजी फाइनेंस कंपनी को बनाया निशाना हथियार के बल पर लूटे 20 हजार रुपए। मुज़फ़्फ़रपुर जिला में ही लूटेरों ने एक बार फिर से लूट की वारदात को दिया है अंजाम। शाम को आधे दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बेला आश्रम रोड में स्थित मिडलैंड माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के ब्रांच ऑफिस में 20 हज़ार रुपये की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं मामले में पीड़ित फाइनेंस कंपनी संचालक ने बताया कि इसके द्वारा आफिस के अंदर में घुसकर किया गया है लूटपाट जिसमे करीब 20 हज़ार रुपए की लूट हुई है। वही पर ही अपराधियों ने दहशत को फैलाने के लिए 2 राउंड फायरिंग भी की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मिठनपुरा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अपराधियों की धर दबोचा जाने के लिए छापेमारी कर रही है।