एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय को जान से मारने की धमको नाइट देने के मामले में मंगलवार को विवि थाने में एफआईआर कराई गई। इस संबंध में नाइट गार्ड उपेंद्र कुमार ने दो आरोपित के खिलाफ थाने में आवेदन देकर

एफआईआर कराई है। इसमें बरूराज थाना क्षेत्र के बसघट्टा बरना गांव के अजीत कुमार और पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के कुणाल कुमार उर्फ शुभम को आरोपित बनाया है। एफआईआर में बताया गया है कि गार्ड उपद्र सिंह 27 जुलाई की रात आठ बजे लंगट सिंह की प्रतिमा के पास ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान

पहले से कुछ लोग चबूतरे पर बैठे थे। इस क्रम में बाइक पर बैठे दोनों आरोपित अजीत कुमार व कुणाल कुमार उर्फ शुभम पहुंचा। दोनों नशे में थे और बाइक से उतर कर धमकाने लगे। विरोध करने पर प्राचार्य का नाम लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दो मारपीट करने लगे, लेकिन इस बीच विवि

थाने की गस्ती गाड़ी आ गई। इसे देखकर दोनों भागने लगा पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वह भाग निकला। एफआईआर में नाइट गार्ड ने बताया, दोनों पूर्व में इयूक हॉस्टल में रहते थे। दोनों पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुके हैं। प्रभारी थानेदार राधेश्याम कुमार ने बताया, एफआईआर की गई है।






