मुजफ्फरपुर जिले के दुबहा में ट्रेन अब रूकने लगी है। इसकी जानकारी के बाद से क्षेत्र में हर्ष की लहर है। बताया जा रहा है कि आइसा व ग्रामीणों के प्रयास से ट्रेन का ठहराव दुबहा सहित अन्य स्टेशनों पर संभव हुआ है। समस्तीपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी क्र. 05505 दुबहा स्टेशन पर शाम 5:00 बजे रुकेगी। इस गाड़ी का प्रथम दिन आगमन दुबहा में शाम 8:20 बजे हुआ। बताया कि रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर के बीच में सवारी गाड़ी दिया गया है।

बीते समय कुछ दानो पहले ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर दुबहा स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था
मुजफ्फरपुर / समस्तीपुर। रेल खंड के महत्वपूर्ण स्टेशन दुबहा में ट्रेन का ठहराव नहीं दिए जाने के खिलाफ गुरुवार को यहां हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। यह अभियान वामपंथी दल के छात्र संगठन आइसा के बैनर तले आयोजित किया गया था। दर्शन यह हस्ताक्षर अभियान 7 सूत्री मांग में सीतामढ़ी सियालदह पैसेंजर का फिर से संचालन, मिथिला एक्सप्रेस का ठहराव एवं चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन, सवाड़ी गाड़ी में एक्सप्रेस का किराया लेना बंद हो, स्टेशन परिसर में शुद्ध पेयजल एवं शौचालय का निर्माण, पश्चिमी गुमटी पर पैदल पुल का निर्माण आदि शामिल है मांग पूरी ना होने पर यह अभियान आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेल यात्रियों के साथ क्षेत्र आम लोगों तथा शहर के प्रबुद्ध लोग भी शामिल हुए। रौशन कुमार ने बताया कि 10,000 ग्रामीणों का हस्ताक्षर के बाद लिखित ज्ञापन अगले महीने डीआरएम व सांसद महोदय को भी भेजा गया था। मुजम्मिल अंसारी ने कहा इस तरह के शांतिपूर्ण आंदोलन पर भी रेलवे मंत्रालय व जनप्रतिनिधि की नींद नहीं टूटी तो, जल्द दुबह में इन मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना व चक्का जाम करने कि भी बात कही गई थी








